Rawalpindi Cricket Stadium In Pakistan, History & Pitch

 Cricket / by robal singhklgyjg / 33 views

Rawalpindi Cricket Stadium- जो पाकिस्तान के पंजाब में स्थित जो पीर मेहर अली शाह विश्वविद्यालय और रावलपिंडी कला परिषद के पास स्थित है।इस स्टेडियम का उद्धघाटन 19 जनवरी 1992 को हुआ और उसी साल इस स्टेडियम पर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय मैच का आयोजन हुआ इसी मैच के दौरान इस स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की शुरुआत हुई। इस मैदान पर शुरुआती वर्षों में,गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती थी। Rawalpindi Cricket Stadium पर पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1993 में खेला जो जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया था। Rawalpindi Cricket Stadium को असली पहचान 2019 में मिली, स्टेडियम पर दस साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई जो पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमे पाकिस्तान की टीम की शानदार जीत से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में क्रिकेट ने एक अलग जगह बना ली, और फिर पाकिस्तान की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाने लगे।

Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report
Rawalpindi Cricket Stadium- यहां पिच का मिजाज थोड़ा अलग है जिसे मैच के दौरान ही देखा जा सकता है।लेकिन ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है की यहाँ की पिच बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों के लिए अनुकूल है। Rawalpindi Cricket Stadium की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाज़ को स्विंग देखने को मिल सकता है जिससे बल्लेबाजों को शुरुआती के ओवरों में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों को काम मदद मिलने की वजह से बल्लेबाज़ों को बड़े शॉट लगाने का मौका मिल जाता है। टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करती है क्योंकि यह पिच पहले बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है। कुल मिलाकर Rawalpindi Cricket Stadium की पिच एक संतुलित पिच मानी जाती है।

  • Listing ID: 33324
Contact details

India robalrawat16@gmail.com https://cricboat.com/rawalpindi-cricket-stadium-in-pakistan-history-pitch/

Contact listing owner