Karachi National Stadium In Pakistan History & Pitch Report

 Cricket / by robal singhklgyjg / 25 views

Karachi National Stadium- पाकिस्तान के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है,जो सिर्फ खेल मैदान से कहीं ज्यादा मायने रखता है.1950 के दशक में पाकिस्तान ने इस क्रिकेट स्टेडियम को बनाने के बारे में सोचा जो अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर सके। यह स्टेडियम पाकिस्तान की राजधानी कराची में स्थित है और कराची में सिर्फ एक स्टेडियम जो कराची जिमखाना के नाम से जाना जाता है इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए कुछ ख़ास सुविधा न होने की वजह से पाकिस्तान ने एक विशाल स्टेडियम बनाने की योजना बनाई। Karachi National Stadium जिसे पाकिस्तान के सिविल इंजीनियर श्री अब्दुल रशीद खान और श्री कफिलुद्दीन अहमद ने 174.5 एकड़ की भूमि पर स्टेडियम को बनाने का कार्य शुरू किया, और अप्रैल 1955 में Karachi National Stadium का उद्घाटन हुआ। उस समय स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 30,000 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 34,000 कर दिया गया. Karachi National Stadium जो विवादों से भी घिरा रहा, स्टेडियम पर 2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान आयी मैच खेलने तो उस समय श्रीलंका टीम की बस पर आतंकवादी ने हमला कर दिया था जिससे पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक दशक के लिए निलंबित कर दिया गया। Karachi National Stadium में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी तब हुई जब सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई।

Karachi National Stadium में – यादगार लम्हें और रिकॉर्ड

पहला टेस्ट मैच (1956): 26 फरवरी से 1 मार्च 1956 के बीच पाकिस्तान और भारत के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच इसी मैदान पर हुआ था.

  • Listing ID: 33325
Contact details

India robalrawat16@gmail.com https://cricboat.com/karachi-national-stadium-in-pakistan-history-pitch/

Contact listing owner