नरेंद्र मोदी स्टेडियम- History Of Narendra Modi Stadium

 Cricket / by robal singhklgyjg / 49 views

आज हम बात करने वाले है विश्वा के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बारे में आज के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से हर कोई वाकिफ है. लेकिन हर कोई इसके इतिहास को नहीं जनता है। आज हम अपने ब्लॉग के माध्यम से आपको नरेंद्र मोदी स्टेडियम का इतिहास बताने जा रहे है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का इतिहास
साल 1982 से पहले भारत में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को होस्ट करने के लिए बहुत काम विकल्प मौजूद थे जिनमे से एक भारत के गुजरात राज्य में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम भी था. जो अहमदाबाद म्युनिसिपल (CO) के अंतर्गत अत था , नवरंगपुर इलाके में स्थित इस स्टेडियम के अलावा गुजरात और भारत को अपना नया क्रिकेट स्टेडियम देने के मकसद से साल 1982 में गुजरात सरकार ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को सावरमती नदी के किनारे क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 100 एकड़ जमीन देने का फैसला किया था। भारत के नये सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम को बनने में कम से कम 9 महीने का समय लग गया था। सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण पूरा होने के बाद 1983 में, स्टेडियम में 50,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी।

  • Listing ID: 33400
Contact details

India robalrawat16@gmail.com https://cricboat.com/history-of-narendra-modi-stadium/

Contact listing owner