डीवाई पाटिल स्टेडियम का इतिहास- History Of D.Y Patil Stadium

 Cricket / by robal singhklgyjg / 66 views

डीवाई पाटिल स्टेडियम भारत के महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित है इस स्टेडियम का उद्धघाटन 2008 में हुआ था इस स्टडियम को घरेलू क्रिकेट मैचों के लिए एक प्रमुख स्थल माना जाता है स्टेडियम का निर्माण डीवाई पाटिल संस्थान द्वारा किया गया, डी.वाई. पाटिल इस संस्थान के अध्यक्ष भी थे डीवाई पाटिल स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 55,000 तक की है इस स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटरों और दर्शको की बहुत से यादे जुडी हुई है यह क्रिकेट स्टेडियम भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है। स्टेडियम में तीन प्रकार के स्टैंड है जिनमे से कॉर्पोरेट बॉक्स, लक्जरी सुइट्स और प्रेस बॉक्स शामिल हैं। इस स्टेडियम को और भी बेहतर बनाती है इसकी फ्लूडलाइट, आउटफील्ड और खिलाडियों का ड्रेसिंग रूम है. डीवाई पाटिल स्टेडियम ने कई महत्वपूर्ण अंतराष्ट्रीय और घरेलु क्रिकेट मैचों का आयोजन किया है। स्टेडियम ने 2009 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन किया है, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे मेहेंगी लीग है जिसका 2013 का फाइनल इसी स्टेडियम पर खेला गया था और इस स्टेडियम पर आईपीएल के और भी कई मैचों का आयोजन हुआ है , जिसमें प्लेऑफ़ भी शामिल थे। साथ ही इस स्टेडियम पर 2023 में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के शुरुआती मैचों का आयोजन भी किया है।

  • Listing ID: 33392
Contact details

India robalrawat16@gmail.com https://cricboat.com/dy-patil-stadium-itihas/

Contact listing owner